


बीकानेर। कोरोनाकाल में भी चोरों का बोलबाला लगातार जारी है। नयाशहर थाना क्षेत्र के मुक्ताप्रसाद इलाके में अज्ञात चोरों ने एक मकान में घुसकर नगदी व जेवरात चोरी कर ले गए। सूचना मिलने पर नयाशहर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआवना किया। यह घटना मुक्ताप्रसाद नगर के 7/179 में घटित हुई है। जानकारी के अनुसार मकान मालिक कमलुदीन ने बताया कि वह दो दिन पूर्व अपने रिश्तेदारों के किसी काम के चलते नागौर गए हुए थे। इसके बाद आज सुबह पड़ोसी ने फोन कर ए.सी. गिरने की सूचना दी। तब पहुंचकर घर संभाला तो ए.सी. नीचे गिरी हुई थी। घर में सामान बिखरा हुआ व अलमारी खुली पड़ी मिली जिसमें रखे दस हजार रुपये नगदी व जेवरात नहीं मिले। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।