


बीकानेर। जिले में कोरोना के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रही है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि यह अभी आई रिपोर्ट में 10 पॉजिटिव केस सामने आए है। मीणा ने बताया कि यह पॉजिटिव जोशीवाड़ा, व्यापारियों का मौहल्ला, मीट मार्केट, छबीली घाटी के नीचे, खेजड़ी वाले व्यासों की गली, पुरानी गिन्नाणी, कोठारी अस्पताल से आये है।