


बीकानेर। नगर विकास न्यास की ओर से कार्रवाई करते हुए व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में मूर्ति सर्किल से सांगलपुरा तक अतिक्रमण का सफाया किया। न्यास अधिकारी अशोक शर्मा ने बताया कि व्यास कॉलोनी क्षेत्र में मूर्ति सर्किल से सांगलपुरा बस स्टैण्ड तक रोड के किनारे संचालित खोखों को हटाने की कार्रवाई की गई। जेसीबी की मदद से कई खोखों को हटाया गया। न्यास अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से शिकायतें मिल रही है कि अवैध रूप से चल रहे इन खोखों में आपराधिक व अनैतिक कार्य हो रहे है। इसको लेकर जेएनवीसी पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई।