


हेमन्त रावत
बीकानेर। हर बार की तरह बरसाती मौसम में जलभराव की मार झेल रहे चौधरी कॉलोनी निवासियों ने प्रशासन से समस्या के निस्तारण की गुहार लगाई है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि नोखा रोड स्थित चौधरी कॉलोनी में पानी की निकासी को लेकर कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण बरसाती मौसम में कॉलोनी दरियां का रूप धारण कर लेती है। जिससे कॉलोनी में आवाजाही तो दूर घरों से बाहर निकलने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि चौधरी कॉलोनी में आर्शीवाद भवन के पीछे थोड़ी सी बारिश के बीच जलभराव की स्थिति बन जाती है। जो कई दिनों तक सड़क मार्ग भी एकत्रित रहता है। ऐसे हालातों में क्षेत्रवासियों को मार्ग से गुजरने में परेशानी उठानी पड़ती है।