

उदयपुर। प्रदेश के उदयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की इंटेलिजेंस यूनिट ने सोमवार को एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए पटवारी को 8000 रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों ट्रैप कर किया। चित्तौडग़ढ़ जिले के निंबाहेड़ा तहसील के पटवार हल्का बांगरेडा मामादेव के पटवारी विजय ने एक परिवादी से मौका पर्चा बनाने की एवज में 13000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। यह पटवारी परिवादी को उसका काम करने के लिए पिछले 6 महीनों से परेशान कर रहा था। परिवादी द्वारा 13000 रुपए की रिश्वत देने की बात तय होने पर आरोपी पटवारी विजय ने 5000 रिश्वत के पूर्व में ही ले लिए, लेकिन आज जब आरोपी पटवारी ने रिश्वत की बाकी राशि 8000 रुपए परिवादी से ली तो एसीबी इंटेलिजेंस उदयपुर की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से एसीबी की टीम कड़ी पूछताछ कर रही है