


बीकानेर। बीकानेर जिले में कोरोना का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने बताया कि अभी अभी आई रिपोर्ट में 28 पॉजिटिव के सामने आए हैं। यह पॉजिटिव जस्सुसर गेट,नोखा,बीछवाल,तेलीवाड़ा,विश्वकर्मा गेट,मुरलीधर व्यास कॉलोनी,उस्ता बाारी,एमएम स्कूल के पास,बारह गुवाड़,गंगाशहर,रानी बाजार,समता नगर,इंटर हॉस्टल क्षेत्रों से हैं।