एक महिला को व्हाट्अप कॉल कर मांगी 5 लाख रुपए की फिरौती, कोतवाली पुलिस ने लिया एक्शन

A woman was asked for a ransom of Rs 5 lakh by calling WhatsApp, Kotwali police took action
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर संभाग के चूरू जिले में एक फौजी की फैमिली से 5 लाख की फिरौती मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चूरू की एक महिला को व्हाट्अप कॉल कर बेटे को जान से मारने की धमकी देकर पांच लाख की फिरौती मांगने के मामले में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी का फोन ट्रेस कर उसको आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। रसुखदार आरोपी राजस्थान के किसी नेता का रिश्तेदार भी बताया जा रहा है। राजस्थान के नागौर जिले के बगरवालिया का रहने वाला कानाराम जाट अब पुलिस की गिरफ्त में है। मामले की जांच कर रहे कोतवाली एएसआई गिरधारीलाल सैनी ने बताया कि चूरू के मयूर विहार कॉलोनी निवासी एक महिला ने 9 मार्च 2022 को कोतवाली पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया था। उसमें कहा गया था कि एक व्यक्ति उसे व्हाटसअप पर वाइस कॉल कर धमकी दे रहा है। उसने व्हाट्सअप कॉल कर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी है। महिला ने बताया कि 15 फरवरी 2022 को उसके पास चार बार किसी बदमाश ने व्हाट्सएप कॉल कर पांच लाख रुपए कि फिरौती मांगी थी। पीडि़ता ने बताया कि बदमाश ने फिरौती की रकम नहीं देने पर उसके कक्षा 9वीं में पढऩे वाले 13 वर्षीय बेटे का अपहरण कर जान से मारने की धमकी दी थी। महिला ने पहले इस बात पर ज्यादा गौर नहीं किया, लेकिन बदमाश ने 2 मार्च को फिर से उसे व्हॉट्सएप पर कॉल कर फिरौती देने के लिए धमकाया। यह बात उसने अपने फौजी पति और पड़ौसियों को बताई, जिस पर उन्होंने मामले में पुलिस की मदद लेने की बात कही। इसके बाद कोतवाली थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया। एसपी दिगन्त आनन्द ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए टीम गठित की और साइबर टीम की मदद लेकर आरोपी की लोकेशन को ट्रेस करवाया। आरोपी की लोकेशन आंध्र प्रदेश आने पर वहां पुलिस टीम को रवाना किया गया। एएसआई ने बताया कि आरोपी हाल में आंध्र प्रदेश में मलाईपालम में पत्थर की खान में काम करता था। बहरहाल, गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेशकर रिमाण्ड पर लिया जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In संभाग
Comments are closed.