


बीकानेर। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें कुछ खिलाडिय़ों द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बाधा डालने की कोशिश की है। श्रीगंगानगर में बने महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में बने एथलेटिक्स ट्रैक को रविवार को दो लोगों ने नुकसान पहुंचा दिया। इन दिनों स्टेडियम में सीनियर स्टेट एथलेटिक्स कॉम्पीटिशन चल रहा है। इस मुकाबले में स्टेट की कई टीमों की भागीदारी है। रविवार को जयपुर और चूरू के दो खिलाडिय़ों ने कॉम्पीटिशन रोकने के लिए हैमर थ्रो के लिए बने स्थान पर तेजाब फैंक कर ट्रैक को नुकसान पहुंचाया और कॉम्पीटिशन रोकने की कोशिश की। जिला खेल अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि स्टेडियम में इन दिनों सीनियर स्टेट एथलेटिक्स मुकाबला चल रहा है। रविवार को इस मुकाबले के बीच कुछ देर के लिए इंटरवेल था। इसी दौरान जयपुर का सुनील कुमार धतरवाल और चूरू का अमित कुमार स्टेडियम के गार्ड के रोकने के बावजूद अंदर घुस आए और हैमर थ्रो के लिए बने ट्रैक की फैंसिंग पार कर ट्रैक पर तेजाब फैंक दिया। उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर में बना यह ट्रैक करीब सात करोड़ रुपए लागत का है। राज्य में इस तरह के एथलेटिक्स ट्रैक चुनिंदा हैं। जिला खेल अधिकारी का कहना था कि जिन खिलाडिय़ों ने ट्रैक पर तेजाब फैंकने की कोशिश की है, उनका उद्देश्य प्रतियोगिता में बाधा पहुंचाना है।