


बीकानेर। लाॅयन्स क्लब बीकानेर व सी.के.बिरला हॉस्पिटल जयपुर के तत्वाधान में मंगलवार को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। लाॅयन्स क्लब सचिव अशोक बंसल ने बताया की 30 छायादार पौधे ट्री गार्ड ड्रिप सिस्टम के साथ अंध विद्यालय के सामने पोलोटेक्निक काॅलेज बाउंड्री के बाहर नई शिवबाड़ी रोड पर लगाए गए। इस मौके पर अध्यक्ष मनीष सोनी, एमजेएफ लाॅयन रामदेव राठी, रीजन चेयरपर्सन लाॅयन मधु खत्री, उषा बंसल, राजेश मिढ्ढा, जगदीश चारण, अजय व्यास, जॉन चेयरपर्सन विजयलक्ष्मी व्यास, सी.के.बिरला हॉस्पिटल जयपुर से संजीव जाजोरिया उपस्थित रहे।