


बीकानेर। बीकानेर में पिछले एक सप्ताह में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि अभी-अभी 6 और पॉजिटिव मामले सामने आए है। डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि यह पॉजिटिव जिनमे 55 वर्षीय सर्वोदय बस्ती , 24 वर्षीय युवक फड़बजार , 24 वर्षीय युवक जस्सूसर गेट , 56 वर्षीय महिला जेएनवी कॉलोनी , 53 वर्षीय पुरुष नाल रॉड , 35 वर्षीय पुरूष , 40 वर्षीय पुरुष पवनपुरी , 69 वर्षीय महिला बारह गुवाड़ चोक , 38 वर्षीय पुरूष नत्थूसर बास से है ।