


बीकानेर। उच्च शिक्षा विभाग में बैक डोर से जारी कॉलेज शिक्षको की वरिष्ठता सूची का विरोध मुखर होने लगा है। इसको लेकर कॉलेज शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तले मंगलवार को डूंगर कॉलेज व एमएस कॉलेज के व्याख्याताओं सहायक निदेशक डॉ राकेश हर्ष को ज्ञापन सौंपते हुए विरोध दर्ज करवाया। डॉ राजेन्द्र पुरोहित ने आरोप लगाया कि उच्चाधिकारियों की मिलीभगत के चलते रातों रात प्रदेश के 200 कॉलेज कनिष्ठ शिक्षकों को वरिष्ठ बना दिया गया। 23 सितम्बर 2020 को अंतरिम सूची जारी की गई थी जिसमें 1994 से 96 के शिक्षकों को वरिष्ठ माना गया था। जबकि कॉलेज शिक्षा ने अंतिम वरिष्ठ सूची में नियुक्त शिक्षकों को सात जनवरी को सूची जारी करते हुए वरिष्ठ बना दिया गया। जो कि सरासर नियमों का उल्लघंन है। जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।