


बीकानेर, 2 जुलाई — मंगलवार रात को सातलेरां और बिग्गा गांव के बीच हुए सड़क हादसे में घायल हुए 22 वर्षीय युवक अनिल पुत्र हड़मानदास स्वामी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि समय पर उच्च स्तरीय उपचार नहीं मिलने के कारण युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गांव बिग्गाबास रामसरा निवासी अनिल मोटरसाइकिल पर सवार था, जब उसकी भिड़ंत एक कार से हो गई। हादसे के बाद मंडी के व्यापारी महेन्द्र बिडासरा ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए घायल युवक को तुरंत श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे बीकानेर रेफर कर दिया। ग्रामीण सेवा संस्था ‘आपणो गांव सेवा समिति’ की एम्बुलेंस से उसे बीकानेर ले जाया जा रहा था, लेकिन दुर्भाग्यवश रास्ते में ही युवक की सांसें थम गईं। युवक के शव को परिजन श्रीडूंगरगढ़ वापस लेकर आए और उसे उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। इस हृदयविदारक घटना से गांव में शोक की लहर है।