पुलिस को छोडऩे के एवज में की 10 लाख की पेशकश

Spread the love

बीकानेर। बीकानेर जयपुर सहित कई शहरों के जौहरियों को ठगने वाले करोड़पति जयकुमार की करतूतों व गिरफ्तारी किया पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार किया, जेवरात की जानकारी नहीं मिली, मुंबई, कोलकाता व अहमदाबाद में आलीशान मकान हैं जयकुमार के कोलकाता के जयकुमार बच्छावत ने बीकानेर व जयपुर सहित कई शहरों के जौहरियों को बड़े मुनाफे का लालच दिया। उनके जेवरात विदेशों में अच्छी कीमत पर बिकवाकर उनका भरोसा जीता और फिर ठगी का जाल बिछाकर करोड़ों के जेवरात हड़प लिए।
जी हां, ये कहानी है भरोसे, लालच और ठगी की। ठगे गए जौहरियों में से एक पारीक चौक के लालचंद सोनी को जयपुर में अपना कारोबार बंद करना पड़ा। उन्होंने बीकानेर के कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया तो पुलिस जनवरी में जयकुमार को जयपुर से पकड़कर बीकानेर लाई।
छह दिन रिमांड पर लेने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया, लेकिन उससे माल की बरामदगी नहीं हो पाई। भास्कर की पड़ताल में सामने आया कि जयकुमार ने बीकानेर के जौहरियों से करीब दो करोड़ का माल हड़पने के साथ जयपुर के जौहरियों को भी झांसे में ले रखा है। जयपुर के पीडि़त जौहरियों ने उसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट भी दी है। पुलिस का मानना है कि अब दूसरे जौहरी भी सामने आकर मुकदमा दर्ज करवा सकते हैं। उसके बाद ठगी की कुल रकम का अंदाजा हो सकेगा।
पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद शातिर जयकुमार ने मौके पर ही पुलिसकर्मियों को लालच देना शुरू कर दिया। पुलिस ने उसे मालवीय नगर के होटल से हिरासत में लिया तो उसने छोडऩे के बदले 10 लाख रुपए ऑफर कर दिए। कहा, गिरफ्तार कर क्या हासिल कर लोगे, ये रकम लेकर छोड़ दो। उसने अपना प्रयास लगातार जारी रखा। क्योंकि जयकुमार से जौहरियों को करोड़ों रुपए लेने थे। उसे पता था कि जमानत आसान नहीं है और दूसरे जौहरी भी मुकदमे करवाएंगे।
भरोसा जीता मुनाफा दिलाकर, विदेशों में सेमिनार भी करता था अटेंड
बीकानेर में सोने के जड़ाऊ जेवरात का काम बड़े स्तर पर होता है। विदेशों में भी यहां के माल की डिमांड रहती है और करोड़ों रुपए का कारोबार होता है। जयकुमार ने 2012-13 में बीकानेर के जौहरियों के साथ व्यापार शुरू किया। उनका माल बैंकॉक-बांग्लादेश में बिकवाकर ज्यादा मुनाफा दिलाया और विश्वास जीत लिया। जयकुमार पढ़ा-लिखा और हीरे-जवाहरात का पारखी है। वो बातचीत करने में एक्सपर्ट है और व्यापारियों को जल्दी ही अपने जाल में फंसा लेता है। विदेशों में आयोजित होने वाली ज्वैलर्स की सेमिनार में भी जाता था। वहां बड़े जौहरियों से मुलाकात होती रहती थी, जिनसे जयकुमार की पहचान भी बन गई थी। इसलिए जौहरी उस पर विश्वास कर लाखों का माल बेझिझक थमा देते थे।
लालच में आ गए जौहरी, लाखों का माल देने लगे
बीकानेर के बच्छावतों के चौक में जयकुमार का ननिहाल है, इसलिए उसे यहां के सोने के जड़ाऊ जेवरात के बारे में जानकारी थी। वो जौहरियों से पांच-दस लाख के जेवरात लेकर ज्यादा मुनाफा देने लगा। बाद में वह बड़े व्यापारियों को माल दिखाने के लिए 50-50 लाख के जेवरात लेने लगा।
ठगी कर ली दो करोड़ की, फिर ठिकाने बदलने लगा
लालचंद सोनी से जयकुमार ने 55 लाख के कुंदन, मीना, डायमंड पोलकी के जेवरात हड़प लिए। उसके जाल में फंस चुके जौहरी 50-50 लाख का माल उसे बिना किसी झिझक देने लगे। अप्रैल, 19 में माल हासिल करने के चार-पांच माह तो फोन पर झांसे देता रहा। बाद में फोन भी बंद कर लिया।
इनसाइड स्टोरी : शातिर इतना कि ज्यादा दिन अपने घर भी नहीं रुकता था जयकुमार
जयकुमार ने जौहरियों से करोड़ों रुपए का माल हड़प रखा था, इसलिए वह कोलकाता में हाजरा रोड एलनवेरी वक्र्स स्थित अपने घर भी ज्यादा दिन नहीं रुकता था। फोन की सिम भी बदलता रहता था या दूसरे के नाम की सिम इस्तेमाल करता था। उसने रूट चार्ट बना रखा था जिसके मुताबिक वह मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, दिल्ली के टूर पर रहता था। इन स्थानों पर भी वह ज्यादा दिन तक नहीं रुकता था। पुलिस और जौहरी कोलकाता में जयकुमार के घर जाते, लेकिन वह नहीं मिलता।
पुलिस से कई बार बचा, आखिर जयपुर में पकड़ा गया
जयकुमार के खिलाफ लालचंद सोनी ने पिछले साल 9 नवंबर को कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। उसे पकडऩे के लिए एसएचओ नवनीतसिंह, कांस्टेबल चन्द्रप्रकाश व शौकत अली की टीम बनाई गई। टीम खोजबीन करते हुए कोलकाता पहुंची तो उसके मुंबई जाने की जानकारी मिली। अहमदाबाद में रहने वाले उसके दोस्त सुनील पटेल के बारे में पता चला। दोनों अक्सर मिलते थे। पुलिस ने सुनील की छानबीन की तो दोनों के कुछ पुराने मोबाइल नंबर और दोनों का रूट चार्ट पता चला।
इसके मुताबिक वे अहमदाबाद से जयपुर आते-जाते रहते थे। पुलिस की टीम ने जयपुर में डेरा डाला। जनवरी में दोनों के मालवीय नगर स्थित होटल में पहुंचने का पता चला। पुलिस की टीम 11 जनवरी को होटल पहुंची जहां एक कमरे से जयकुमार को पकड़ लिया। सुनील बाहर गया हुआ था, इसलिए बच गया। जयकुमार को बीकानेर लाकर छह दिन रिमांड पर रखा और फिर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
संपत्ति : पुलिस के मुताबिक ठग जयकुमार के पास करोड़ों की संपत्ति है। कोलकाता, मुंबई में आलीशान मकान हैं। गुजरात के अहमदाबाद में फ्लैट है। बेटा बैंकॉक में है और सोने के जड़ाऊ गहनों का काम करता है। बेटी दुबई में रहती है।
जयकुमार बच्छावत मुझसे 16 लाख, लालचंद सोनी से 55 लाख, जयपुर के विजय कुमार सोनी से 12.50 लाख, रघुवीर सोनी से सात-आठ लाख, भंवरलाल सोनी से 8-10 लाख रुपए सहित अन्य जौहरियों से करीब दो करोड़ रुपए के जेवरात हड़प चुका है। लालचंद ने मुकदमा दर्ज करवाया है और अब अन्य जौहरी भी तैयारी कर रहे हैं। – सुनील कुमार सोनी, अध्यक्ष बीकानेर सर्राफा समिति
जयकुमार के पकड़े जाने पर कई जौहरी पुलिस के पास आए और ठगे जाने की मौखिक जानकारी दी। सामने आया कि उसने बीकानेर के अलावा जयपुर के जौहरियों को भी अपने जाल में फांसकर जेवरात हड़पे। इतना बदमाश है कि पकड़े जाने के बाद पुलिस को भी लालच देने से नहीं चूका। – नवनीतसिंह, एसएचओ सिटी कोतवाली थाना

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply