101 पॉजिटिव रोगी आये इन क्षेत्रों से

Health workers will be the first to get corona vaccine
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर जिले मेंं कोरोना घातक रूप ले चुका है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि अभी आई रिपोर्ट में 101 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह पॉजिटिव रामपुरा, बेणीसर बारी, लाली बाई बगेची, भट्डो का चौक, पुष्करणा स्कूल, बिन्नाणी चौक, साले की होली, झंवरों का चौक, जस्सूसर गेट, धोबीतलाई, सर्वोदय बस्ती, सार्दुल कॉलोनी, जेल वेल, गांधी कॉलोनी, रानीबाजार, समता नगर, सेंट्रल लैब, केके कॉलोनी, रावतसर, गजनेर रोड, सींथल, कुम्भारों का मौहल्ला, उस्ता बारी, जोशीवाड़ा, सेटेलाईट के सामने, नई मस्जिद के सामने, सुथारों की गुवाड़, कैलाश पुरी, बंगला नगर, कुचीलपुरा, मघाराम मिस्त्री की गली, पंडित धर्मकांटा, रंगा कॉलोनी, नत्थूसर गेट, स्वामी मौहल्ला, साले की होली, मुक्ताप्रसाद, पाबूबारी के बाहर, गेरसरियों का मौहल्ला, नया कुआं, बिन्नाणी चौक, एसबीआई बैंक के सामने, रोशनी घर चौराहा, बीदासर बारी, मैन बाजार गंगाशहर, गांधी चौक, विनायक नगर, बंगलानगर, मालियों का मौहल्ला, गोपेश्वर बस्ती, नई लाईन गंगाशहर, करनी मौहल्ला गंगाशहर, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, ब्रह्मपुरी चौक, श्रीडूंगरगढ़ कालू बास, आडसर बास, मोमासर, मरूनायक चौक, नत्थूसर बास आदि क्षेत्रों से मिले है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply