11 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, गाजे-बाजे से बारातें पहुंची एम.एम. ग्राउण्ड

11 couples tied the knot, processions reached MM ground
Spread the love

वाल्मीकि समाज सामूहिक विवाह
बीकानेर। वाल्मीकि समाज सामूहिक विवाह समिति, बीकानेर के तत्वावधान में एम.एम.ग्राउंड में वाल्मिकी समाज का तीसरा सामूहिक विवाह समारोह धार्मिक रीति रिवाजों के साथ सम्पन्न हुआ। इस दौरान समाज के 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। विवाह सम्मेलन समिति की ओर से सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई। सामूहिक विवाह सम्मेलन में दुल्हे सुबह 11 बजे गोकुल सर्किल से सामूहिक रूप से गाजे बाजे के साथ विवाह स्थल पहुंचे। इससे पहले वैवाहिक कार्यक्रमों की शुरूआत गणेश पूजन के साथ हुई। जहां शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला,डॉ बी आर अम्बेडकर पीठ के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष मकसूद अहमद, कर्मचारी नेता शिवलाल तेजी, महेश व्यास, कांग्रेसी नेता अब्दुल मजीद खोखर, पार्षद नंदलाल जावा, सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य ओमप्रकाश लोहिया, चन्द्रशेखर चांवरिया, अभिषेक डेनवाल, अनवर अजमेरी, गोपाल वाल्मिकी, राहुल जादुसंगत, सुखदेव धवल सहित अनेक जनों ने वर वधु को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन से सिर्फ धन की ही बचत नहीं होती है, बल्कि सामाजिक एकता भी मजबूत होती है। सामूहिक विवाह सम्मेलन सामाजिक एकता की मिसाल है।
समिति की ओर से किया गया बारातियों का स्वागत
वाल्मीकि समाज सामूहिक विवाह समिति के संयोजक किशन सारस्वत, अध्यक्ष बबलेश चांवरिया, कोषाध्यक्ष विश्वनाथ बारासा, सह कोषाध्यक्ष भंवर लाल चांवरिया, प्रचार मंत्री श्रवण चांवरिया, विशेष सदस्य पुखराज चांवरिया, विरेन्द्र जैदिया व श्रवण क ुमार सयोता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विवाह स्थल के बाहर आने वाली बारातियों का स्वागत किया गया।
समिति की ओर से वर वधु को दिया सामान
समिति की ओर से वधु पक्ष को सोने-चांदी के मागलिक आभूषण, पलंग, गद््दे, अलमारी, कुर्सियों, बर्तन आदि सामग्री प्रदान की गई।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.