शिविर में 125 लोगों ने कराई कोरोना जांच

125 people conducted corona investigation in the camp
Spread the love

अक्कासर। अक्कासर के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में आयोजित कोरोना रेंडम सैम्पल जांच शिविर के दौरान 125  लोगों ने जांच करवाई। शिविर के दौरान डॉ. इंद्रा भादू ने बताया कि शिविर में कुल 125 लोगों की जांच की गई। जांच लेब टेक्नीशियन बद्री नारायण व उनके सहयोगियों ने बड़ी गहनता से की गई। इस अवसर पर ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. अनिल वर्मा, डॉ. अनुराग शर्मा, शिक्षा विभाग के कार्मिक और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही। शिविर के सभी लोगों के खाने के व्यवस्था भामाशाह किसनलाल ने की।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply