


बीकानेर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि अभी आई रिपोर्ट में 13 पॉजिटिव केस सामने आए है। इससे पहले 51 पॉजिटिव आ चुके है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि यह पॉजिटिव जस्सुसर गेट,डागा चौक,नया शहर टंकी के पीछे,हल्दीराम फैक्ट्री के पीछे,पुष्करणा भवन के पास,कोठारी हॉस्पीटल के पास,विश्वकर्मा कॉलोनी,सुरदासाणियों गली से हैं।