


बीकानेर। बीकानेर जिले के गजनेर थाना क्षेत्र में एक ढाणी में घुसकर बदमाश ने एक 13 साल की मासूम बच्ची को अपनी हवश का शिकार बनाया। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त पिता की ओर से एक नामजद के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना बीती देर रात खेत डाबली की है। आरोप लगाया है कि इसी ढाणी में रहने वाले रोशन खां पुत्र फरीद खां ने देर रात उसकी ढाणी में घुस आया। जहां नींद में सो रही उसकी 13 साल की बच्ची का मुंह दबाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह कर रहे है।