


बीकानेर। जिले में शहर के बाद अब कोरोना ने गांवों की ओर अपना रूख कर लिया है। इसको लेकर अभी थोड़ी देर पूर्व आई रिपोर्ट में श्रीडूंगरगढ़ से एक साथ 14 पॉजिटिव सामने आए है। वहीं बीकानेर के 39 वर्षीय पुरूष जीयोनी में काम करने वाला कार्मिक, 24 वर्षीय युवती सादुंलगंज से, 21 वर्षीय युवक मुक्ता प्रसाद, पूगल रोड़ के 35 वर्षीय पुरूष, 24 वर्षीय पुरूष बंगलानगर, 27 वर्षीय पुरूष बंगलानगर, 44 वर्षीय पुरूष रथखाना कॉलोनी, 59 वर्षीय पुरूष न्यू रेलवे कॉलोनी, 21 वर्षीय युवक मेडिकल कॉलेज क्षेत्र से है। इसको मिलाकर अब आंकड़ा 661 हो गये है।