7 अगस्त से 15 दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर का होगा आयोजित

15 days free training camp will be organized from 7th August
Spread the love

बीकानेर। सनातन धर्म साधना पीठ की ओर से गत 7 अगस्त से 15 दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक सुनील ने बताया कि संस्था का यह सातवां नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर है। शिविर के प्रशिक्षक सनातन धर्म प्रचारक पंडित भाईश्री होंगे। शिविर का मूल उद्देश्य यह है की वर्तमान समय में द्विज मात्र अपने मूल सनातन कर्म से लुप्त होता जा रहा है, इसी संदर्भ में यह आयोजन समाज को सनातन की अग्रणी पंक्ति में खड़ा करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। संस्था का यह प्रयास रहेगा की अधिक से अधिक द्विज भाई बंधु इस कार्यक्रम में जुड़े और लाभ लेवे। शिविर का स्थान दीनदयाल उपाध्याय बी एड कॉलेज रहेगा। शिविर का समय सायं 6.30 से 7.30 बजे तक रहेगा। इस अवसर पर पंडित भाईश्री सहित अविनाश जोशी, सुनीलम, वार्ड पार्षद प्रदीप उपाध्याय, तेजकरण चूरा, भगवानदास व्यास, सुरेंद्र ओझा, रवि पुरोहित, एमडीवी सेलिब्रिटी गु्रप के पवन राठी आदि उपस्थित मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.