


बीकानेर। बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र में एक सोलर प्लांट से पन्द्रह लाख रुपए की केबल चोरी होने का मामला सामने आया है। प्लांट के मैनेजर प्रवीण सिंह ने बज्जू पुलिस को दी है। रिपोर्ट के मुताबिक पेथड़ों की ढाणी में विक्रम सोलर कम्पनी लिमिटेड का सोलर प्लांट लगा हुआ है। जहां से अज्ञात ने 25 केएम सोलर केबल चोरी कर ली। इस तार की कीमत 15 लाख रुपए बताई जाती है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।