


बीकानेर। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि अभी आई आये रिपोर्ट में 16 पॉजिटिव सामने आए है। यह पॉजिटिव जसरासर, एसबीआई बैंक के पास, रूपचंद मोहनलाल जस्सूसर गेट के बाहर, ईदगाह बारी, पूगल रोड, माखन भोग, डागा चौक, नई मस्जिद के पीछे, रानीबाजार, बारह गुवाड़, एम.एम. स्कूल के पास से आये है।