एक माह में 16 हजार 610 हैण्डपम्पो की हुई रिपेरिंग

16 thousand 710 hand pumps delivered in a month
Spread the love

बीकानेर। जलदाय मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने बताया कि राज्य में 44वां हैण्डपम्प मरम्मत अभियान गत एक अप्रेल से आर भ हो चुका है, इसके तहत अब तक 16 हजार 610 हैण्डपम्पों का मरम्मत कार्य कराया जा चुका है। राज्य में इसके अतिरिक्त वर्ष 2019-20 में ग्रामीण क्षेत्रों में 2 लाख 11 हजार 302 एवं शहरी क्षेत्रों में 32 हजार 147 हैंडपम्पों का मरम्मत कार्य पूरा हो चुका है। राज्य सरकार हैण्डपम्प मरम्मत अभियान व जल योजनाओं के संधारण के लिए किराये के 531 वाहन एवं 2500 संविदा श्रमिकों की भी स्वीकृति दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply