


बीकानेर। मानसिक रूप से बीमार 19 वर्षीय युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल लाया गया। यह मामला बीकानेर संभाग के चूरू जिले के सदर थाना क्षेत्र का है। युवक का उपचार डीबी अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार संदीप (19) काफी सालों से मानसिक रूप से बीमार चल रहा है, जिसके लिए उसकी दवाई चल रही है। सुबह संदीप की मां घांघू गांव गई थी और परिवार के लोग खेत में काम करने के लिए गए हुए थे। जब वह गांव वापस आई तो संदीप खाना खा रहा था। उसके पास एक गिलास भी रखा था, जिसमें जहरीला पदार्थ मिलाया हुआ था। संदीप ने वह जहरीला पदार्थ पी लिया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगडऩे लगी। इस पर परिवार के लोग उसको लेकर डीबी अस्पताल पहुंचे। युवक ने परिजनों को बताया कि उसने पानी में कीड़े मकोड़े मारने वाली दवा मिलाकर सेवन कर लिया था। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से एएसआई गिरधारी लाल सैनी ने वार्ड में पहुंचकर युवक के परिजनों से घटना की जानकारी ली।