


बीकानेर। जेल से जमानत लेकर लौट रहें तीन आरोपियों सहित उनके परिजनों पर हमले की घटना थानाक्षेत्र सेरूणा से सामने आई है। खारड़ा निवासी 66 वर्षीय देवाराम पुत्र पूर्णाराम गोदारा ने मामला दर्ज करवाते हुए इसी गांव के रहने वाले राकेश व मुकेश पुत्र बाबूलाल, रामदयाल, मुखराम सारण सहित 10-12 जनों के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि सोमवार को वह अपने एक बींझासर निवासी रिश्तेदार मनोहरलाल पुत्र दुलाराम कड़वासरा की गाड़ी लेकर हीरालाल, सागरमल, मघाराम की जमानत करवाने के लिए अपने परिवार के तीन चार सदस्यों को लेकर कोर्ट में गवाही के लिए गए। वहीं शाम 7 बजे वे लोग काराग्रह से रवाना हुए और गांव सेरूणा से पूनरासर रोड पर पहुंचे तो अचानक उनकी गाड़ी के आगे व पीछे 3 कैपंर गाड़ी लगाकर हमारी गाड़ी रूकवाई। इन गाड़ियों से आरोपी हाथों में लाठियां व सरिया लेकर उतरे और जानलेवा हमला कर दिया। परिवादी की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दी और जब वे लोग भागने लगे तो आरोपियों ने फायर किए। आरोपियों ने उसके भाई नौरंगलाल के गले से सोने की चैन व जेब से 7500 रूपए छीन लिए। आरोपियों ने हीराराम, सागरमल, मघाराम को मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल आवड़दान को सौप दी गई है।