20 वर्षीय युवती कैफे संचालक के साथ फरार, धमकी मिलने पर पहुंचे एसपी ऑफिस

20 year old girl absconds with cafe operator, reaches SP office after receiving threat
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर संभाग के चूरू जिले में 20 साल की एक लडक़ी को 10वीं पास कैफे संचालक के प्यार हो गया। दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो लडक़ी के परिजनों को इसकी भनक लग गई और वे भडक़ उठे। दोनों की बातचीत जरिया मोबाइल उससे छीन लिया और घर पर पहरा बैठा दिया गया। लेकिन प्यार में डूबे इस जोड़े अपने प्रेम को अंजाम तक पहुंचाने की ठान ली और घर से भाग निकले। बाद में परिजनों से जब जान से मारने की धमकी तो यह जोड़ा सुरक्षा के लिए पुलिस के पास पहुंचा। चूरू पुलिस अधीक्षक के दफ्तर पहुंची रतनगढ़ के वार्ड संख्या 17 की बीए पास 20 वर्षीय नेहा शर्मा ने बताया कि वह 3 साल पहले रतनगढ़ के ही संतोषी माता मंदिर में जाया करती थी। वहां उसकी मुलाकात रतनगढ़ के ही वार्ड संख्या 19 निवासी 27 वर्षीय मुकेश सैनी के साथ हुई। मुकेश सैनी जयपुर के शास्त्री नगर में कैफे चलाता है। वह दसवीं तक पढ़ा हुआ है। नेहा ने बताया की मंदिर में हुई मुलाकात के बाद दोनों की मोबाइल पर बातें शुरू हो गई। उसके बाद धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। लेकिन जब घर वालों को इसका पता चला तो उन्होंने उसका मोबाइल छीन लिया और दूसरी जगह उसका रिश्ता करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। इससे दोनों की बीच बातचीत होना बंद हो गई। इस पर बीते 5 दिसंबर को मुकेश जयपुर से रतनगढ़ आया और दोनों घर से निकल गए। वे अपनी निजी कार से मेरठ पहुंचे। वहां शिव पार्वती मंदिर में उन्होंने शादी कर ली। 5 दिसंबर के बाद से दोनों मेरठ के एक होटल में रहे। नेहा के पिता का देहांत हो चुका है। उसके मामा ने रतनगढ़ थाने में बीते रविवार मुकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने मुकेश पर नेहा के अपहरण का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में कहा गया है इसमें मुकेश के पिता का भी हाथ है। नेहा ने बताया कि अब उन दोनों को धमकी मिल रही है। इसलिए वे सुरक्षा के लिए एसपी दफ्तर पहुंचे हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.