


अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक 21 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर जान दी है। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और आगे की कार्रवाई की। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवती मुस्कान पुत्री गोकुल प्रसाद सेवग है। बड़ा बाजार मथेरणों का मौहल्ले में रहने वाले गोकुल प्रसाद सेवग की पुत्री मुस्कान (21) ने शुक्रवार शाम करीब 8 बजे घर की ऊपरी मंजिल के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।