


बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में जहरीला पानी पीने से 22 वर्षीय महिला की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। घटना छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र 2 केएम 507 हैंड के पास की है। इस संबंध में मृतका के भाई कृष्णनगर निवासी जगदीश ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि पांच नवंबर को उसकी बहन काली पत्नी हेतराम जाट (22) खेत में काम कर रही थी। इस दौरान जहरीला पानी पीने से उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।