


बीकानेर। जिले के खाजूवाल थाना क्षेत्र में एक ईंट भराई करते समय ट्रैक्टर से गिरने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार चक 3 केजेडी निवासी महेन्द्र कुमार (23) पुत्र श्योपतराम ट्रैक्टर से गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस संबंध में मृतक के ताउ के बेटे विजयपाल ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है । जिसमें बताया कि 06 नवंबर को ईंट भराई करते समय ट्रैक्टर के पायदान से पैर फिसलने के कारण उसका भाई महेन्द्र ट्रैक्टर से नीचे गिर गया। जिसे पीबीएम ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।