


बीकानेर। नौकरी दिलाने के नाम पर विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। यह मामला बीकानेर संभाग के चूरू जिले का है। जहां चूरू की सैनिक बस्ती में रहने वाली एक 24 वर्षीय विवाहिता ने नामजद आरोपी के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दी है। मामला 30 नवम्बर की रात का बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक तीन दिन पहले उसने अपने रिश्तेदार को फोन लगाया, गलती से फोन दूसरे नम्बर पर लग गया। उसके कुछ देर बाद ही वॉट्सएप नंबर पर फोन आया। सामने वाले ने अपना परिचय चूरू निवासी रामनिवास (40) के रूप में दिया। इसके बाद रामनिवास उसको बार-बार फोन करने लगा। आरोपी ने चूरू में ही जॉब लगाने का झांसा दिया। रामनिवास शाम करीब 7 बजे उसको अपने घर ले गया। जहां उससे छेड़छाड़ करने लगा। जब उसने विरोध किया तो चाकू दिखाकर उसके साथ रेप किया। पुलिस ने विवाहिता का मेडिकल करवाया।