


बीकानेर। अभी प्राप्त रिपोर्ट में 25 और पॉजीटिव रिपोर्ट हुए हैं। बता दे कि इससे पहले दो रिपोर्ट में 3 और 23 पॉजीटिव मिल चुके हैं। अब तक आज दिन में कुल मिलाकर 51 पॉजीटिव रिपोर्ट हो गए हैं। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि बागड़ी मौहल्ला, चुंगी चौकी, रत्ताणी व्यासों का चौक, फड़ बाजार, तेली लोहारों का मौहल्ला, जैन गल्र्स कॉलेज, मरोठी सेठिया मोहल्ला, किकाणी व्यासों का चौक, नत्थुसर गेट, माजीसा बास, हनुमानहत्था, चौतीना कुंआ, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, जस्सोलाई तलाई, सर्वोदय बस्ती, जस्सुसर गेट के बाहर, उस्ता बारी के अंदर, बापू कॉलोनी क्षेत्रों से हैं।