


बीकानेर। खाजूवाला में दलित युवती से हुए गैंगरेप व हत्या प्रकरण में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने हर संभव प्रयास तेज कर दिए है।बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने आरोपी दिनेश विश्नोई पुत्र ओमप्रकाश विश्नोई निवासी वार्ड नं 5 तावनिया कॉलोनी ,खाजूवाला बीकानेर की सूचना देने पर 25 हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा की है।एसपी गौतम द्वारा राजस्थान पुलिस रेगुलेशन नियम 1965 की धारा 4.18 में प्रदत शक्तियों के अनुसार ईनाम की घोषणा की गई है। इस प्रकरण को लेकर कई पुलिसकर्मियों पर पहले ही गाज गिर चुकी है। यह है मामला खाजूवाला में एक दलित युवती के साथ पहले बलात्कार करने और बाद में उसकी हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बीस साल की इस युवती से एक घर में पहले रेप किया गया और बाद में वहीं मारकर फेंक दिया गया. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम, एएसपी ग्रामीण दीपक कुमार मौके पर पहुंचे है. साथ ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर बुलाई गई है. खाजूवाला कस्बे में मंगलवार दोपहर एक युवती का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. युवती का शव एक मकान में मिला था. ऐसे में आरोप लगाया जा रहा है कि उसका पहले रेप किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई. युवती हर रोज कम्प्यूटर क्लास के लिए खाजूवाला जाती थी, इसी दौरान उसके साथ यह घटना घटी है.