


बीकानेर। जिले के शेरूणा थाना क्षेत्र में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। इस आशय को लेकर मृतका के पिता गोरधनराम ने मृग रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी 25 वर्षीय बेटी सुमन जो कि मानसिक रूप से बीमार चल रही थी। जिसके फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।