


बीकानेर।बीकानेर के रेलवे वर्कशॉप में एससी एसटी कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई करने का मामला सामने आया है। एससी एसटी वर्ग के 27 कार्मिकों को चार्जशीट देने के बाद इस वर्ग के कार्मिकों में खासा आक्रोश व्याप्त है। बुधवार को ऑल इण्डिया एससी एसटी रेलवे एम्पलॉयज एसोसिएशन के बैनर तले एससी एसटी वर्ग के कार्मिकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के सचिव खुशालचन्द मीणा ने बताया कि रेलवे वर्कशॉप के वरिष्ठ सामग्री प्रबन्धक पीएन शर्मा के खिलाफ शिकायतें मिल रही है। उन्होंने एससी एसटी वर्ग के 27 कार्मिकों को चार्जशीट दी है। जिनको प्रदर्शन के बाद ऑफिस पहुंचकर रद्द करवाने की कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरजाराम के खिलाफ पिछले एक साल से षडय़ंत्र चल रहा है तथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इन्होंने समय रहते यदि उन पर लगाए गए चार्ज वापस नहीं लिए तो गुरूवार को इससे भी बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।