बीकानेर में 27 वर्षीय युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो वायरल

27-year-old youth beaten up naked in Bikaner, video goes viral
Spread the love

बीकानेर। एक 27 वर्षीय युवक को कुछ लोगों द्वारा नंगा कर पीटने तथा वीडियो बनाकर वायरल की घटना सामने आई है। यह घटना गत ७ मार्च को बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ की है। यह घटना पीडि़त गांव केऊ पुरानी निवासी २७ वर्षीय युवक गोपाल सिंह के साथ घटित हुई है। इसको लेकर पीडि़त ने इसी गांव के मोहनसिंह, पूनमसिंह, प्रभुसिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया है कि गत 7 मार्च को रात 10 बजे गाय को ढूंढने के लिए वह घर से निकला था। गांव में राठौड़ों के नीम के पास पहले से घात लगाकर बैठे आरोपियों ने हमला बोल दिया और गाली-गलौच करते हुए कपड़े फाड़ दिए और नग्न करके लाठी, डंडों, थाप-मुक्कों से बुरी तरह पीटने लगे। उसके चिल्लाने पर आरोपियों ने मुंह में तौलिया ठूंस दिया और पीटने लगे। पीडि़त का पिटाई से एक हाथ टूटने के साथ शरीर पर काफी चोटें आई है। आरोपियों द्वारा पीडि़त का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया गया। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि मामला दर्ज करके जांच एएसआई रविन्द्र सिंह को सौंपी गई है। पीडि़त युवक गोपालसिंह ने पुलिस को बताया कि पूर्व में आरोपियों के खिलाफ गवाही देने के कारण आरोपियों ने उस पर हमला किया था। विदित रहे कि गांव केऊ, जाखासर में गत दिनों से कई मुकदमे दर्ज हो चुके है और लगातार हो रही वारदातों के बाद भी पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई का आमजन अभाव बता रहे है वहीं राजनैतिक हस्तक्षेप होने की बात भी सामने आ रही है। युवक को नग्न करके पीटने और वीडियो वायरल करने के बाद गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.