


बीकानेर। नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में बीती रात एक अविवाहित युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। परिजन उसको लेकर नोखा अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक सुभाष भार्गव (28) है। जो कि नोखा के जोरावरपुरा क्षेत्र में रहता था। यह अविवाहित युवक कारीगर का काम करता था। फिलहाल मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि वह मानसिक रूप से कमजोर था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द कर दिया।