


बीकानेर। इंस्टाग्राम के जरिये दोस्ती कर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मामला श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से जुड़ा है। इस सम्बंध में 15 अक्टूबर को पीडि़ता ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि आरोपित ने उसके साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। जिसके बाद आरोपित ने उसके घर में घुसकर जबरन दुष्कर्म किया। आरोपित ने वीडियो फोटो ले लिए और ब्लेकमेल किया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच के दौरान सोएब चेजारा को गिरफ्तार कर लिया है।