ट्रैफिक ब्लॉक कार्य के स्थगित हो जाने के कारण रेल यातायात सुचारू

Mentally ill youth dies in train accident
Spread the love

बीकानेर। अजमेर मण्डल के मदार-पालनपुर रेलखण्ड पर आबूरोड-मावल स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 797 पर आरसीसी बॉक्स डालने हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है था, जिसे तकनीकी कारणों से स्थगित किया जा रहा है। इस कारण से प्रभावित रेल सेवाएं को रीस्टोर किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के स्थगित हो जाने के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न प्रभावित रेलसेवाएं रीस्टोर रहेगी:-

रीस्टोर आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 13.12.24 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा आने निर्धारित स्टेशन तक संचालित होगी।

2. गाडी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 14.12.24 को साबरमती से जोधपुर के लिए संचालित होगी।

*रीस्टोर रीशड्यूल रेलसेवाएं*
1. गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 12.12.24 को अपनी समय सारणी अनुसार ही संचालित होगी।

*रेगुलेट रेलसेवाएं*
1. गाडी संख्या 14707, लालगढ-दादर रेलसेवा जो दिनांक 13.12.24 को निर्धारित मार्ग अनुसार संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 12462, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 13.12.24 को निर्धारित मार्ग अनुसार संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 22548, साबरमती-ग्वालियर रेलसेवा जो दिनांक 13.12.24 को निर्धारित मार्ग अनुसार संचालित होगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.