पतंग लूटने के चक्कर में 12वीं क्लास का छात्र गिरा छत से नीचे

12th class student fell down from the roof while robbing a kite
Spread the love

बीकानेर। 12वीं क्लास में पढऩे वाला छात्र पतंग लूटने के चक्कर में छत्त से गिर गया। इस हादसे में छात्र के पैर में गंभीर रूप से चोट आई है। यह हादसा बीकानेर संभाग के चूरू जिले के वार्ड नं. 38 का है। परिवार के लोगों ने डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया। अस्पताल में भर्ती घायल स्टूडेंट के परिजनों ने बताया कि रियाज (16) रविवार शाम छत पर पतंग उड़ा रहा था। कटी पतंग को लूटने के चक्कर में वह छत से नीचे गिर गया। गिरने की आवाज सुनकर परिजन दौडक़र मौके पर पहुंचे, जहां उसके पैर में नीचे रखी लकड़ी चुभ गई। जिससे उसका पैर लहुलूहान हो गया। उसके पैर में गंभीर चोट होने के कारण परिजनों ने उसे डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। हादसे की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा ने पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। घटना के बाद अस्पताल में घायल स्टूडेंट के परिजनों की भीड़ लग गई।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.