


बीकानेर। जिले के नापासर थाना क्षेत्र में सींथल गांव की रोही में एक युवक का शव मिला है। इस आशय की रिपोर्ट मृतक के भाई चेनाराम जाट ने नापाासर थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि मूण्डसर निवासी चतुर्भुज जाट (30) पुत्र गंगाराम जाट 21 फरवरी को घर से लापता हो गया था। जिसकी अगले दिन नापासर पुलिस थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। चतुर्भुज जाट का शव 26 फरवरी को सींथल गांव की रोही स्थित गजराज के खेत में मिला है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर फिलहाल मर्ग दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।