


बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र में अज्ञात शख्स द्वारा इण्डियन आर्मी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर एक युवक के साथ ठगी का मामला सामने आया है। इसको लेकर नोखा थाने में मामला दर्ज हुआ है। यह घटना नोखा के बीकासर गांव की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीकासर निवासी राकेश पुत्र बाबूलाल मेघवाल का आरोप है कि किसी अज्ञात शख्स द्वारा इण्डियन आर्मी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मोटसाईकिल विक्रय करने के नाम पर 35550 रुपये हड़प लिये। राकेश ने बताया फेसबुक आईडी के जरिये बातचीत में बताया कि एक मोटरसाईकिल बिकाऊ है। जिस पर इण्डियन आर्मी का जवान मानते हुए खाते में रुपये डलवा दिए जिसके बाद अभी तक कोई सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।