


बीकानेर। श्रद्धालुओं से भरी पिकअप के पलट जाने की खबर सामने आयी है। हादसा टायर फटने के कारण हुआ है। छतरगढ़ के मोतीगढ़ के पास टायर फटने से श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलट गयी। जिससे गाड़ी में सवार यात्रियों को चोटें आयी है। वहीं दो गंभीर घायलों को पीबीएम रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार गाड़ी में 25 लोग सवार थे। ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस को फोन करने पर एम्बुलेंस चालक, एमटी ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को छतरगढ़ सरकारी अस्पताल पहुंचा गया। क्षमता से अधिक सवारियां होने के चलते यह हादसा होने की जानकारी मिली है। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।