


नोखा। नोखा शहर व ग्रामीण इलाको में गर्मी के मौसम से पहले उचित पानी सप्लाई एवं घरों में मीठे पानी की सप्लाई की मांग को लेकर युथ कांग्रेस बीकानेर देहात के जिला महासचिव तरुण पंडित ने राजस्थान सरकार के जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी को ज्ञापन भेजा । ज्ञापन में बताया कि विधानसभा क्षेत्र नोखा के निवासियों को पीने के पानी के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा 750 करोड़ रुपए की राशि इंदिरा गांधी पेयजल योजना के तहत प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष व पूर्व केबिनेट मंत्री रामेश्वर डूडी की अनुशंसा पर स्वीकृत की थी । लेकिन कोराना महामारी की वजह से काम शुरू होने में देरी हुई । लेकिन पूर्व केबिनेट मंत्री रामेश्वर डूडी के प्रयासों से पेयजल योजना की वित्तीय एवं प्रशानिक स्वीकृति जारी हो चुकी है । लेकिन सरकार बदलने से काम में फिर देरी से हो रहा है आज प्रदेश में भाजपा की सरकार है और इस सरकार में नोखा के निवासी खारा पानी पीने को मजबूर है । नोखा में मीठे पानी के लिए रोजाना रोजाना प्रत्येक घर में 5 से 6 कैम्पर पानी मंगवाकर पीने को मजबूर है आगमी कुछ दिनों में गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है और गर्मी में हालत यह होते है कि घरों में उचित पानी सप्लाई नहीं हो पाता जिस कारण नोखा के निवासियों को पानी के टैंकरों द्वारा पानी सप्लाई करवाना पड़ता है । पंडित ने लिखा कि पानी की समस्याओं को लेकर स्थानीय नागरिक कई बार स्थानीय प्रशाशन से पास जाते है लेकिन समस्या का हल नहीं हो पाता प्रदेश की भाजपा सरकार को चाहिए कि नोखा के लिए उचित मीठे पानी की व्यवस्था करे