


बीकानेर। बीकानेर संभाग में कोरोना का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। जानकारी के अनुसार संभाग के श्रीगंगानगर जिल में आज 4 पॉजिटिव मिले है। जिनमें 1 श्रीगंगानगर पुरानी आबादी देवनगर से, 1 श्रीकरणपुर से, 1 रायसिंहनगर से, 1 रोजड़ी से मिला है। श्रीगंगानगर में पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 43 तक पहुंच गया है। वहीं 2 की मौत हो चुकी है।