






बीकानेर। कोरोना के संकटकाल के दौरान एक मासूम बच्ची का हौसले को देखते हुए सभी नतमस्तक है। धर्मनगरी में एक चार वर्षीय आलिया ने अपनी जिंदगी का पहला रोजा रखते हुए अल्ला से दुआ मांगी कि देश में अमन, चैन और शांति बनी रहे। कोरोना जैसी महामारी जल्द ही देश से लुप्त हो जाए।