


बीकानेर। रेलवे के सुरक्षित यात्रा के दावों के बावजूद बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के एक व्यापारी से 40 लाख रुपए के गहने लेकर बदमाश फरार हो गए। व्यापारी श्रीडूंगरगढ़ के कालूबास के निवासी देवकी नन्दन सोमाणी है। जिनके साथ यह वारदात हुई। वारदात भी बीकानेर एक्सप्रेस के प्रथम श्रेणी के फस्र्ट क्लास में हुई है। इस आशय का उन्होंने दिल्ली के सराय रोहिल्ला पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। जानकारी में रहे कि श्रीडूंगरगढ़ के कालूबास निवासी देवकीनन्दन सोमाणी व उनकी पत्नी पूनम सोमाणी 30 नवम्बर को श्रीडूंगरगढ़ में अपने रिश्तेदार के एक विवाह समारोह में शामिल होने आए थे। 01 दिसम्बर को वे दोनों बीकानेर एक्सप्रेस के फस्र्ट क्लास से दिल्ली लौट रहे थे। सराय रोहिल्ला स्टेशन पर ट्रेन आउटर सिंग्नल पर रूकी। इस दरम्यान ट्रेन में सवार हुए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। उनके मुताबिक एक बदमाश ने उनके केबिन का दरवाजा खटखटाया और कहा कि आपका स्टेशन आने वाला है। आपका सामान उतारकर आगे रख दूं। उन्होंने अटेंडेट समझ अटैची उसको थमा दिया। उसी दौरान बदमाश के तीन साथी गेट के पास आकर खड़े हो गए। उसके अगले दो मिनट में ट्रेन खुलने पर गहने लेकर बदमाश चलती ट्रेन फरार हो गए। अटैची उनकी गेट के पास रखी हुई थी। जब घर आकर उन्होंने अटैची खोली तो उसमें ज्वैलरी बॉक्स नहीं था। बताया जाता है कि उस बॉक्स में 40 लाख रुपए के जेवरात थे।