


बीकानेर। कोरोना की दूसरी लहर में बीकानेर में भी स्थितियां विस्फोटक होती जा रही है। हालांकि सरकार, प्रशासन की ओर से अपनी तरफ से ‘अजात शत्रुÓ से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। इसके बावजूद बीकानेर में स्थितियां संभलने से भी नहीं संभल पा रही है। बीकानेर में बढ़ते कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या के साथ-साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पीबीएम के कोविड अस्पताल में भर्ती एक 43 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि कोविड अस्पताल में 146 मरीज भर्ती है तथा उनमें से 39 की हालत क्रिटिकल बनी हुई तथा वे आईसीयू में भर्ती है।