45 वर्षीय अधेड़ पर धारदार हथियारों से हमला, अस्पताल में भर्ती

45-year-old attacked with sharp weapons, hospitalized
Spread the love

बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक अधेड़ पर जानलेवा हमला हुआ है जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि चुनगरों के मोहल्ले में रहने वाले 45 वर्षीय प्रकाश निर्मल मोदी पर सुदर्शन सोनी द्वारा सुए और धारदार हथियार से हमला किया गया। जिसे लहुलुहान स्थिति में लोग पीबीएम लेकर गए। पुलिस को दिए पर्चा बयान में मोदी ने बताया कि वह आज गुजरों के मोहल्ले में स्कूटी पर सुदर्शन सोनी के घर पहुंचा। जिसे उसने सोने का सेट बनाने दिया हुआ था। जब उसने सुदर्शन से सोने का सेट मांगा तो सुदर्शन ने अलमारी से सेट लाने की बात कहते हुए प्रकाश को कुर्सी पर बैठने को कहा। जिस पर प्रकाश कुर्सी पर बैठ गया। अचानक सुदर्शन ने प्रकाश के पीछे से सुए और धारदार वस्तु से शरीर पर कई वार किये। जिससे उसके गर्दन के पिछले हिस्से, कान व सिर में चोटें आई। लहुलुहान हालत में चिल्लाता हुआ प्रकाश घर के बाहर भाग गया। जिसे लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी मिली है कि प्रकाश ने सेट की एवज में पांच लाख रूपये एडवांस भी दे रखे थे और शेष चार लाख की राशि वह आज लेकर सोने का सेट लेने गया था। तब यह हमला हुआ।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.