सरकारी स्कूल के 49 बच्चों की बिगड़ी तबीयत

49 children of government school deteriorated health
Spread the love

बीकानेर। प्रदेश के एक सरकारी स्कूल में शुक्रवार को अचानक 49 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि इसमें स्कूल के कक्षा एक से पांच तक के 5 से 11 साल के बच्चे शामिल है। इसकी सूचना मिलने के साथ मौके पर पहुंचे प्रशासन व हेल्थ विभाग ने बीमार बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। मामला प्रतापगढ़ के सुहागपुरा के सकतल गांव की राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल का है। उधर परिजनों का कहना है कि मंगलवार को दिन में सभी बच्चों को स्कूल में आयरन की गोलियां खिलाई गई थी। जिसकी वजह से बच्चों की तबीयत खराब होने लगी। आज 20 से 25 बच्चे की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। जिसके बाद से स्कूल प्रशासन में हडक़ंप मच गया। सूचना मिलने पर तहसीलदार सहित जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। वहीं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.धीरज सेन ने बताया कि सकथल गांव के करीब 30 बच्चे बीमार है, जिन्हें उल्टी-दस्त और जी घबराने की शिकायत है। जिन्हें जिला अस्पताल के शिशु चिकित्सा इकाई वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज जारी है। उधर विभाग ने स्कूल के पोषाहार व पानी के सैम्पल भी लिए है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.