






बीकानेर। प्रदेश में कोरोना से संक्रमित रोगियों को आंकड़ा 11 हजार के पार पहुंच गया है। मंगलवार सुबह आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 144 नए मामले सामने आए है। जिसमें जयपुर में सबसे अधिक 61 मामले आए है। जिससे प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 11020 तक पहुंच गया है। वहीं सोमवार को प्रदेश कोरोना से 5 लोगों की मौत हुई। जिससे प्रदेश में मौत का आंकड़ा 251 तक पहुंच गया है।